Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस अधीक्षक दुर्ग की सख्ती: 90 दिन में सभी केस निपटाने पाटन पुलिस अनुविभाग को दिए निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली पाटन अनुविभाग की समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश…

दुर्ग ; 8 अक्टूबर 2025 जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज पाटन अनुविभाग के थाना प्रभारियों एवं विवेचकों के साथ थाना उतई परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित अपराधों एवं चालानों की स्थिति का मूल्यांकन कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करना था।

60 से 90 दिवस के भीतर प्रकरणों का निराकरण
वहीं बैठक के दौरान एसएसपी ने प्रत्येक थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से केस डायरी की समीक्षा की और यह स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का 60 से 90 दिवस की समयावधि में निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि किसी प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में पुलिस दल भेजने की आवश्यकता हो, तो कार्यालय से विधिवत अनुमति लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

गुण्डा तत्वों पर कड़ी निगरानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि निगरानी बदमाशों, गैंग हिस्ट्रीशीटरों और गुंडा तत्वों की नियमित निगरानी थाना, बीट एवं सब-बीट स्तर पर की जाए। उनकी आय के स्रोत, दिनचर्या और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी एकत्र कर उनके व्यवहार पर सतत नजर रखी जाए। यदि कोई आरोपी जेल में है, तो उस पर भी निगरानी बरकरार रखी जाए।

जनसुनवाई को दी प्राथमिकता
एसएसपी श्री अग्रवाल ने थाना में आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु गंभीरता से सुनवाई करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सड़क सुरक्षा एवं हेल्थ अवेयरनेस पर दिया बल
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एसएसपी ने दोपहिया चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने के निर्देश दिए। पाटन क्षेत्र में सड़कों पर मवेशियों की उपस्थिति से बढ़ते हादसों को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर किया फोकस
बैठक में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु नियमित योग एवं व्यायाम करने का संदेश भी दिया गया। यह बैठक न केवल लंबित मामलों के शीघ्र निपटान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति और जनहित की दिशा में पुलिस प्रशासन की सक्रियता को भी दर्शाती है।

उक्त समीक्षा बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी अमलेश्वर बसंत बघेल, थाना प्रभारी पाटन अनिल साहू, थाना प्रभारी रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचक गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version