वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली पाटन अनुविभाग की समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश…
दुर्ग ; 8 अक्टूबर 2025 जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज पाटन अनुविभाग के थाना प्रभारियों एवं विवेचकों के साथ थाना उतई परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित अपराधों एवं चालानों की स्थिति का मूल्यांकन कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करना था।
60 से 90 दिवस के भीतर प्रकरणों का निराकरण
वहीं बैठक के दौरान एसएसपी ने प्रत्येक थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से केस डायरी की समीक्षा की और यह स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का 60 से 90 दिवस की समयावधि में निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि किसी प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में पुलिस दल भेजने की आवश्यकता हो, तो कार्यालय से विधिवत अनुमति लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
गुण्डा तत्वों पर कड़ी निगरानी
जनसुनवाई को दी प्राथमिकता
एसएसपी श्री अग्रवाल ने थाना में आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु गंभीरता से सुनवाई करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा एवं हेल्थ अवेयरनेस पर दिया बल
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एसएसपी ने दोपहिया चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने के निर्देश दिए। पाटन क्षेत्र में सड़कों पर मवेशियों की उपस्थिति से बढ़ते हादसों को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर किया फोकस
उक्त समीक्षा बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी अमलेश्वर बसंत बघेल, थाना प्रभारी पाटन अनिल साहू, थाना प्रभारी रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचक गण उपस्थित रहे।