Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

धीवर समाज के प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 जनवरी को – कुशल मटियारा

दुर्ग : छग प्रदेश स्तरीय धीवर (समाज) समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन रायपुर दलदल सिवनी में 8 जनवरी 2023, दिन – रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है। इस प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ के स्वजातीय विवाह योग्य युवक व युवती अपने पालक के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज महासभा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुशल थानसिंह मटियारा ने जानकारी दी है कि एक ही मंच में युवक युवती का परिचय जिसमें शैक्षणिक योग्यता उम्र व रोजगार एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि व गोत्र की जानकारी दे सकते है ।

तलाकशुदा , विधवा विवाह का पंजीयन भी किया जायेगा। इस परिचय सम्मेलन का शुभारंभ भगवान रामचंद्र के पूजा के पश्चात प्रारंभ होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज महासभा रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार धीवर , महासचिव डा. रामलाल पेंडरिया , कोषाध्यक्ष पवन कुमार धीवर एवं महासभा के सभी पदाधिकारी व सभी परगना उपस्थित रहेंगे। इस परिचय सम्मेलन में पालकगण अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों के लिए योग्य वर वधु की तलाश कर सकेंगे।

परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अधिक जानकारी के लिए आई टी टीम के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बाघमार से संपर्क स्थापित कर सकते है। महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुरषोतम धीवर ने समस्त स्वजातीय भाईयों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में परिचय सम्मेलन में भाग लेकर इस परिचय सम्मेलन को सफल बनावें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लालपुर परगना के अध्यक्ष जनकुराम धीवर एवं उनके पदाधिकारी सक्रिय योगदान दे रहे है।

Exit mobile version