Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने किया महिलाओं के साथ धोखा- सरोज पांडेय

प्रदेश के एक मंत्री कोरबा कलेक्टर के ऊपर DMF में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, और मुख्यमंत्री चुप रहते है वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी रहते हैं नदारद- सरोज पांडेय  

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही/ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं कर पाई, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री को खुद कहना पड़ा कि उनके विधायकों की रिपोर्ट कार्ड खराब है. इसका मतलब है मुख्यमंत्री की भी रिपोर्ट कार्ड खराब है।

भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आम जनता से सीधा सम्पर्क कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के सिलसिले में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पेण्ड्रारोड पहुंची थीं।



पेण्ड्रारोड रेस्ट हाउस में सांसद पांडेय ने पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस सरकार को निरंकुश बताते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के एक मंत्री कोरबा कलेक्टर के ऊपर DMF में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, और मुख्यमंत्री चुप रहते है. इस मामले में कोई बयान तक नहीं देते. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी नदारद रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्री के प्रोटोकॉल में न होना और फोन में जवाब न देना, ये प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अंतरकलह को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि इन सब जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री कभी परंपरा, संस्कृति, तो कभी भी भौरा खेलने लग जाते हैं. मूल मुद्दों से जनता को भरमाने के लिए ये सब किया जा रहा है. सांसद ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ धोखा किया है. अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात आज मुख्यमंत्री अपने जुबान पर नहीं लेकर आते हैं

Exit mobile version