*प्रदेश की प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में 100 से अधिक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया* ; *जिले के तीन नवनिर्वाचित पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन, निमेश, नारद का हुआ सम्मान* ; *प्रदेश देवांगन समाज के मीडिया प्रभारी बने जगदीश व कोमल देवांगन, लिया शपथ*
यह भी 👉देखें : योगेश निक्की भाले (देवांगन) बने नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष, ली शपथ
इस दौरान प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने जगदीश देवांगन और कोमल देवांगन को प्रदेश मीडिया प्रभारी के दायित्व सौंपा और प्रदेश भर से आये देवांगन समाज के बीच शपथ भी दिलाया। इस दौरान कोमल देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज के प्रति उनकी पूरी निष्ठा रहेगी और वे समाज के हितों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। कोमल देवांगन ने यह भी कहा कि समाज की एकता और प्रगति के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे और समाज के युवाओं को जोड़ने और उन्हें सही दिशा देने का काम करेंगे।
बैठक में प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि यह वक्त बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का है। प्रदेश देवांगन जन कल्याण समाज के अध्यक्ष सागर देवांगन ने अपने संगठन का विलय हमारे संगठन में कर एकता के सूत्र में बंधने का पुनीत कार्य किया है। इसी तरह आने वाले समय में प्रदेश में संचालित अन्य संगठनों को भी एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की घोषणा की गयी और उन्हें शपथ भी दिलाया गया। इनमे प्रमुख रूप से रेणु देवांगन को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण देवांगन को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर वेदप्रकाश देवांगन को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, दानसिंह देवांगन को प्रचार- प्रसार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, धनेश देवांगन को राजनैतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष और अजय देवांगन को व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
