सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, रायपुर में 13 जनवरी 2026 को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय परिसर में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत एक विशेष एवं अर्थपूर्ण कार्यक्रम से हुई, जिसमें विदा ले रहे विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु प्रार्थना एवं धर्मग्रंथ पाठ से हुआ। इसके पश्चात विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषण प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के बैंड की मधुर ध्वनि वातावरण में गूंज उठी, जब कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने स्तुति गीतों की लय पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
दिन का मुख्य आकर्षण मोमबत्ती समारोह रहा, जिसमें निवर्तमान छात्र परिषद के सदस्यों ने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को नेतृत्व एवं उत्तरदायित्व की बागडोर सौंपी। रायन एवं ज़ेवियर्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. स्नेहल पिंटो मैडम ने विद्यार्थियों को भविष्य के जीवन के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। मैडम ने माननीय अध्यक्ष डॉ. ए. एफ. पिंटो सर एवं प्रबंध निदेशिका डॉ. ग्रेस पिंटो मैडम का स्नेहपूर्ण संदेश भी साझा किया। उन्होंने सशक्त नेतृत्व की परिकल्पना को दोहराते हुए कहा कि सच्चा नेता वही होता है जिसमें अकेले खड़े होने का आत्मविश्वास हो। उन्होंने यह भी समझाया कि नेतृत्व एक चुनौतीपूर्ण और कभी-कभी कृतघ्न दायित्व होता है, जहाँ अक्सर उपलब्धियों से अधिक त्रुटियाँ उजागर होती हैं, परंतु नेतृत्व कभी आसान नहीं होता। अंत में मैडम ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेल, संगीत, वाक्-कला, पठन आदि विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठों के लिए बड़े ही स्नेह और परिश्रम से कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की विशेष बात थी वरिष्ठ विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित करना। यह दिन भावनाओं से भरा हुआ रहा। समापन अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने विदाई गीत ‘राहों में कांटे…’ प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए स्वादिष्टभोजन की व्यवस्था की गई।
विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेल, संगीत, वाक्-कला, पठन आदि विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठों के लिए बड़े ही स्नेह और परिश्रम से कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की विशेष बात थी वरिष्ठ विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित करना। यह दिन भावनाओं से भरा हुआ रहा। समापन अवसर पर कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों ने विदाई गीत ‘राहों में कांटे…’ प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।