रानीतराई :- दुर्ग जिला में ग्राम सैलूद के हाई स्कूल ग्राउंड में एक दिवसीय विशाल आध्यात्मिक सत्संग(एल ई डी के माध्यम से) का भव्य आयोजन 7 जनवरी 2024 रविवार को संत रामपाल महाराज जी के सानिध्य में किया गया है, दुर्ग जिले के आयोजकों ने बताया की जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी के सभी अनुयाई नशा, रिश्वत खोरी, भ्रष्टाचार, जुआ, भ्रूण हत्या, इत्यादि बुराइयों से दूर रहते है एवं दूर रहने की प्रेरणा देते है। दहेज मुक्त की नींव रखते हुए हजारों बेटियों का दहेज मुक्त विवाह अब तक संस्था द्वारा कराया जा चुका है। यह विवाह मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी से सभी देवी देवताओं की स्तुति के साथ संपन्न होता है। किसी भी प्रकार की आतिशबाजी या व्यर्थ के आडंबर इस विवाह में नही किए जाते। वर्तमान में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए समय समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन भी कर स्थानों पर किया जाता है। साथ ही इसी प्रकार के अनेकों अन्य समाज सुधार के कार्य संत रामपाल महाराज जी के सानिध्य में करवाया जाता है।
आध्यात्मिकता में फैले हुए पाखंडवाद को समाप्त कर सद्ग्रंथों पर आधारित ज्ञान का विश्व में प्रचार कर मानव समाज में नैतिक सभ्यता जागृत करना संत जी उद्देश्यों में प्रमुख है। उक्त जानकारी जिला कॉर्डिनेटर खेमेंद्र साहू, रामनरेश महतो एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर मुकेश, कौशल, अर्जुन एवं अनुयायियों द्वारा दी गई।