Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हेलमेट ने बचाई युवक की जान, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, 2 गंभीर रूप से घायल

कबीरधाम : अकलघरिया गांव में नैशनल हाइवे NH-30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार मध्यप्रदेश के दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। बाइक चालक हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी जान बच पाई। चिल्फ़ी थाना के डायल 112 के पैंथर व पैंथर 2 के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाकर युवकों की जान बचाने में मदद की है।

चिल्फी थाना आरक्षक आशु तिवारी व अमन वाहने चालक चुम्मन साहू व सुखदेव धुर्वे ने बताया कि मध्यप्रदेश के मवई पखवार जिला मण्डला से समरसिंग धुर्वे पिता लाल सिंह धुर्वे व उदय सिंह धुर्वे पिता दुर्पद सिंह धुर्वे उम्र 37 वर्ष ग्राम पखवार मवई से चिल्फी की ओर आ रहे थे, उसी दौरान अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया। घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, सामने का चक्का निकलकर रोड में फेंका गया और दोनों युवकों के दाहिने पैर में जोरदार चोटे आई।

हादसे में घायल समर सिंह उदय सिंह ने बताया कि वह अपने हीरो-स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG09 H 0182) से दोनों चिल्फी पेट्रोल डीजल लेने आ रहे थे, इस दौरान पागवाही गांव के आगे अककलघरिया मोड़ के पास एक ट्रक से साइड लेने के दौरान यह दुर्घटना हुआ। उन्होंने बताया कि उनके सामने दो ट्रके जा रही थी। तभी साइड लेने के दौरान सामने विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिस तरह साइड लेने के कारण मोड़ में वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

Exit mobile version