Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा विशेष जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर

राजनांदगांव : जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनहितैषी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार लगातार जनता को लाभांवित करने की दिशा में काम कर रही है।

इसी दिशा में व्यापार उद्योग विभाग द्वारा संचालित शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में युवाओं को लाभान्वित करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा विशेष मार्गदर्शन एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कार्यालय जनपद पंचायत छुईखदान में सोमवार 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं कार्यालय जनपद पंचायत खैरागढ़ में  बुधवार 19 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। योजनान्तर्गत भाग लेने वाले इच्छुक हितग्राही शिविर में भाग ले सकते है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे राइस मिल, हालर मिल, फ्लोर मिल, जैम, जेली, मुर्रा, बड़ी, चिवड़ा, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पापड़ निर्माण, मिक्सचर निर्माण,बेकरी, चिप्स, टमाटर सॉस, मिठाई, रेडी टू ईट आदि उद्योगों की स्थापना हेतु केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को परियोजना लागत का 35% , अधिकतम 10 लाख अनुदान एवं 3% ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version