Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अध्यक्ष और विधायक ने किया 1 करोड़ 22 लाख के गोदाम का भूमिपूजन

राजनांदगांव : धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व व दीपावली तिहार के शुभ अवसर पर किसानो के हित मे कांग्रेस भुपेश सरकार योजना अनुसार आज 08 अक्टूबर दिन- शनिवार समय प्रातः  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष माननीय नवाज खान जी के स्वीकृति अनुसार राजनांदगांव विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत  सहकारी समितियों में गोदाम सह,शाप, रूम, टॉयलेट निर्माण कार्य ग्राम- बघेरा-25.56 लाख,मुरमुंदा-25.56 लाख,पटेवा-25.56 लाख, भैसातरा-25.56 लाख,सभी सोसायटीयो में भूमिपूजन के लिए पहुचे। ।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मान भुनेश्वर बघेल जी अध्यक्षता मान श्री नवाज़ खान जी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मर्यादित राजनांदगांव,साथ ही उपस्थित रहे मान गोवर्धन देशमुख जी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव, श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल जी सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव,मान अजय मारकंडे जी उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजनांदगांव दुर्गेश दुवेदी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका, सौरभ वैष्णव विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष डोगरगढ़ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगन जनपद सदस्य, सरपंच, कांग्रेस कार्यकर्तागन की उपस्थित में भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन किया गया।

अपने उद्बोधन में माननीय नवाज खान जी ने कहा कि भूपेश बघेल जी एक किसान पुत्र हैं और वह किसानों की व्यथा बहुत अच्छे से समझते हैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजीव गांधी किसान या योजना की तृतीय किस्त 1 नवंबर को आनी थी पर दीपावली 26 अक्टूबर को होने के कारण मुख्यमंत्री जी ने किसानों की व्यथा को समझते हुए चौथी किस्त की राशि 17 अक्टूबर को देने की घोषणा की जो अपने आप में एक सराहनीय कदम है श्री खान ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार जनमानस के लिए किसानों के लिए हमेशा तत्पर है चाहे वह किसानों राजीव किसान न्याय योजना हो भूमिहीन कृषि मजदूरी हेतु राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना हो या युवाओ हेतु राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन होगा सभी वर्गों का ध्यान कांग्रेस की सरकार और माननीय मुख्यमंत्री रखा है।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Exit mobile version