साऊथ के सबसे अमीर अभिनेता, है 3 हजार करोड़ के मालिक
जिस तरह साऊथ इन्डस्ट्रीज देश विदेश में अपना डंका बजाया हुआ है उसी तरह साऊथ के एक्टर्स भी अपने दमदार एक्टिंग और ब्लॉकबस्टर मूवीज से अच्छा खाशा पैसे भी कमा रहे है . और इसलिए आज हम आपको साऊथ के उन 4 सबसे अमीर एक्टर्स के बारे में बताने वाले है।
1. अक्किनेनी नागार्जुन
अभिनेता नागेश्वरा , नागार्जुन और अन्नपूर्णा के बेटे है। नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त, 1959, चेन्नई, तमिलनाडू में हुआ था। 1. नागा चैतन्य और 2. अखिल अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे है। नागार्जुन अपने 35 साल फ़िल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मो में काम किया है। बता दे की नागार्जुन की कुल संपत्ति 3 हजार करोड़ रुपए है, नागार्जुन की सुपर हिट फिल्मे जरूर देखे।
2. राम चरण
अभिनेता चिरंजीवी और अभिनेत्री सुरेखा के बेटे है। राम चरण तेजा का जन्म 27 मार्च सन 1985 चेन्नई में हुआ था। राम चरण एक भारतीय अभिनेता और निर्देशक है, जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जाने जाते है। राम चरण तेलुगु फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके है। ये टॉलीवूड में प्रसिद्ध कलाकारों में से एक माने जाते है। राम चरण – मगधीरा आराध्य RRR और ऐसे कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दे चुके है इसी वजह से राम चरन की कुल संपत्ति 2800 करोड़ रूपए है
3. जूनियर एनटीआर
पूर्व मुख्यमंत्री नन्दमूरि हरिकृष्णा और शालिनी के बेटे है। जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 में हैदराबाद, आंध्र-प्रदेश में हुआ था। जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुर्ति तारक रामा राव है। वे दक्षिण भारत के जाने-माने प्रसिद्ध अभिनेता है, एनटीआर साल 1996 में अपने तेलुगु अभिनय शुरुवात की।
जूनियर एनटीआर बाल कलाकार रूप में रामायणं से की थी, जिससे सर्वश्रेठ बाल कलाकार फिल्म का राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चूका है। एनटीआर को 2 बार सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित है। जूनियर एनटीआर बड़े घराने से ताल्लुख रखने वाले अब तक अपनी फिल्मों से 2700 करोड़ रूपए की सम्पत्ति कमा चुके है
4. चिरंजीवीं
चिरंजीवी का पूरा नाम कोणिदेल शिव शंकर वारा प्रसाद चिरंजीवी है चिरंजीवी एक भारतीय फिल्म अभिनेता और राजनेता हैं। उन्होंने 1998 में चिरंजीवी चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की, जो मानवतावादी गतिविधियों में शामिल थे। 2008 में राजनीति में प्रवेश किया था । बाद में उनकी प्रजा राज्य पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय हो गई।
चिरंजीवी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के लिए स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बने। राजनीति से पहले, चिरंजीवी ने मद्रास फिल्म संस्थान में भाग लिया और मुख्य रूप से तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू सिनेमा में काम किया था चिरंजीवी नागार्जुन तरह ही अपने दौर में कई हिट फिल्मे दे चुके है और इसी लिए उन्हें साऊथ का मैगा स्टार भी कहा जाता है चिरंजीवी अब तक 150 फिल्मो में काम कर चुके है और इनकी कुल संपत्ति 1500 करोड़ रूपए है
दोस्तों इस न्यूज़ जरूर शेयर करे और ऐसे ही न्यूज़ पाने के लिए बने रहे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” पर