Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बेटे ने दी बाप को मौत की सजा… इलाके में फैली सनसनी… जाँच में जुटी पुलिस

भिलाई : कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली। आज सुबह आरोपी बेटे ने अपने 50 वर्षीय पिता कबीर साहू की डंडे और फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद से लगातार आरोपी रो रहा है। उसने हत्या क्यों की और उसकी वजह क्या थी? अब तक उसने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है।



यह भी पढ़े : CG में लगा पंडित प्रदीप मिश्रा का दरबार, शिव महापुराण सुनने दूर-दूर से पहुंच रहे भक्त, देखिए लाइव

आरोपी हत्या करते समय नशे में था या नहीं इसकी भी जांच चल रही है। इस मामले को देख पूरा गांव में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं हर कोई हत्यारे बेटे की हरकत पर आक्रोशित है। जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने अपने आला अधिकारियों को भी हत्या की खबर देकर सूचित किया है। आपको बता दे कि, यह पूरा मामला दुर्ग जिले के जामुन थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version