सांसद को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सोसाइटी अध्यक्ष योगेश्वर साहू एवं कौही सरपंच श्रीमती लीना-सुरेश साहू।
B. R. SAHU CO-EDITOR
Cg24News-R :- दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी के जन्मदिन पर कौही के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती लीना-सुरेश साहू एवं कौही निवासी रानीतराई सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश्वर साहू अपने अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास स्थान पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई दी इस अवसर पर उनके साथ में ईश्वर यादव, मुकेश साहू, सोहन साहू, खूब लाल मेश्राम, पूर्णिमा साहू पंच भुवन साहू, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, लव कुश देशमुख, पंच कामता साहू, रानीतराई संतोष मेडिकल संचालक डॉ. संतोष साहू खास रूप से उपस्थित थे।