Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विहार की बहनों ने मारी बाजी

* सरस्वती विहार की बहनों का बैडमिंटन में जलवा, प्रांतीय खेलकूद में मिला प्रथम स्थान…
* सरस्वती शिशु मंदिर में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में देखने मिला शिक्षा और संस्कार का संगम…    रायपुर ;  सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार रायपुर में आयोजित प्रांतीय एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 12 अक्टूबर को प्रांतीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

11 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में योगासन, बैडमिंटन एवं हैंडबॉल जैसे खेलों में प्रतिभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद माननीय श्री आंशु चंद्रवंशी तथा विशिष्ट अतिथि माननीय श्री बद्रीनाथ केसरवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री निलेश अग्रवाल (सह-सचिव, मां सरस्वती बाल कल्याण समिति) ने की।

अन्य विशिष्ट उपस्थितियों में श्री प्रकाश सिंह ठाकुर, श्री मानिक लाल साहू, श्री दिवाकर स्वर्णकार, श्री राम कुमार वर्मा, श्रीमती उत्तरा वर्मा, श्री गिरीश चंद्र वर्मा एवं श्री नेतराम शर्मा शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता एवं ‘ॐ’ के चित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने सरस्वती शिशु मंदिर को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की पाठशाला बताया और कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है।

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में सरस्वती विहार की तरुण वर्ग की बहनों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पदक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा बालक विभाग के प्राचार्य श्री गिरीश चंद्र वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Exit mobile version