राजनांदगांव; आलीखूंटा में एसआईआर 100% पूर्ण, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने किया बीएलओ का सम्मान
राजनांदगांव: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई एस आई आर (SIR) के अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए हैं इस प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी द्वारा प्रदेश पदाधिकारीयो को अपने नाम वाले मतदान केंद्र की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है ।
जिसके तहत राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम आलीखुंटा बूथ न 162 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई अपने ग्राम के इस बूथ के बीएलओ(BLO) से लगातार संपर्क कर अपने बूथ के मतदाताओं के नामो का सत्यापन पूरी सत्यता से हो इस पर ध्यान रखते हुए एस आई आर की प्रक्रिया 100 प्रतिशत पूर्ण होने पर अपने ग्राम पहुंचकर अपने बूथ की बी एल ओ हेमलता साहू का साल से सम्मान किया और उनके कर्तव्य निष्ठा की तारीफ की ।
वहीं श्री शाहिद भाई के द्वारा बीएलओ के सम्मान के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, क्षेत्रीय नेता चैन साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलेश्वरी साहू, हीरा सिंह,सदाराम साहू, खेदूराम साहू, परऊ राम साहू, सुरेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।