Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

‘ऐ फूलमती तोला कैसे लगत हे’ के मशहूर सिंगर दिलीप षड़ंगी ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा

(संतोष देवांगन) रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार और कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस पार्टी से स्तीफा दे दिया है। दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के दौरान दिलीप षड़ंगी ने पार्टी पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। दिलीप षड़ंगी ने त्यागपत्र में लिखा है कि, निवेदन है कि मैं साढ़े पांच वर्ष पहले नौकरी छोड़कर कांग्रेस में कलाकारों की सेवा, एवं कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने हेतु कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया था। किन्तु लगातार पांच वर्षों तक मैं कांग्रेस के समर्थन में गाना बनाता रहा, गाता रहा, एवं कलाकारों के सम्मेलन हेतु लगातार प्रयास करता रहा ।

तद्सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय, संस्कृति मंत्री महोदय, एवं कई वरिष्ठ सम्माननीय कांग्रेसी नेताओं से निवेदन करता रहा किन्तु केवल आश्वासन मिला। किसी प्रकार का सहयोग नही मिला जिस वजह से छत्तीसगढ़ के बहुत सारे कलाकार हमारी पार्टी से एवं हमारे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से दूर होते गए। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। अतः इस तारतम्य में मैं अपने आपको समस्त दायित्वों सहित कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से त्याग-पत्र दे रहा हूँ। अतः मेरा त्याग-पत्र स्वीकृत करे। जय हिन्द। जय छत्तीसगढ़ । जय भारत – दिलीप षडंगी

Exit mobile version