Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

व्यापारी के घर से चांदी के जेवर और सिक्के पार, 3 बदमाशों पर शक

सांकेतिक चित्र

अंबिकापुर : भफौली क्षेत्र में व्यापारी के सूने घर में चोरी हो गई। भफौली निवासी अविनाश कुमार जायसवाल की घर के पास दुकान है। वे परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान रात में ताला तोड़ चोर घुसे और आलमारी तोड़ उसमें रखे दस हजार कैश, चांदी के जेवर और सिक्के चोरी कर भाग गए। लाइट नहीं होने से घर में रोशनी करने कचरा भी जलाया। दूसरे दिन चोरी के बारे में पता चला।

उन्होंने गांव के 3 बदमाशों पर संदेह जताया है। तीनों जेल से कुछ दिन पहले ही छूटकर बाहर आए हैं। गांधीनगर क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में खरीदारी के बहाने डेढ़ लाख कीमती सोने के जेवर चोरी करने वाली महिला गिरोह का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें महिलाओं के बारे में पता कर रही हैं।

Exit mobile version