Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

परीक्षा के दिन SI अभ्यर्थी मनाएंगे छत्तीसगढ़ का काला दिवस

शोभा चंद्राकर : रायपुर, 6 नवंबर को होने वाली पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा व्यापम द्वारा अपरिहार्य कारण बताते हुए नोटिस जारी कर स्थगित कर दि गयी है। इससे अभ्यर्थी में शासन प्रशासन के लिये रोष है। परीक्षा 2018 से लंबित है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा को स्थगित करने का कोई औचित्य नहीं है।
आरक्षण का प्रभाव परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। 06 नवंबर की परीक्षा तय समय पर कराई जा सकती थी। साथ ही PSC , व्यापम के अन्य परीक्षाओं के परीक्षा और परिणाम भी आरक्षण अधिनियम ना होने के कारण रोक दिए गए हैं। इसी रोष को व्यक्त करने के लिये छत्तीसगढ़ से समस्त युवा कल (06/11/2022) बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रातः 11 बजे से ‘छत्तीसगढ़ का काला दिवस’ काले वस्त्र पहनकर मनाएंगे। जिस प्रकार सरकार के रवैये के कारण अभ्यर्थियों के जीवन में अंधेरा छा गया है, उसे अभ्यर्थी काला दिवस मनाकर जनता को अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में बताएंगे।
स्थान: बूढ़ातालाब धरना स्थल
समय और दिनांक : 11am से 5pm , 06/11/2022
Exit mobile version