* सत्य और धर्म की विजय का संदेश लेकर लौटा शिवोम् परिवार
* शिवोम् विद्यापीठ के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने देखी पौराणिक फिल्म “महावतार नरसिम्हा”
अमलेश्वर; विद्यार्थियों के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक विशेष शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 800 विद्यार्थियों ने पौराणिक फिल्म “महावतार नरसिम्हा” का आनंद लिया।
फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों ने भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कथा को जाना और यह संदेश पाया कि धर्म की सदैव विजय होती है तथा अन्याय का अंत निश्चित है। बच्चों ने इस फिल्म से साहस, सत्य और सद्गुणों का महत्व सीखा।
विद्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ- साथ नैतिक और चारित्रिक मूल्यों से भी सशक्त बनाती हैं।विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू ने कहा कि पौराणिक कथाएँ विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का एक जीवंत माध्यम हैं।फिल्म देखकर लौटे बच्चों और शिक्षकों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया।
