ग्राम निपानी में शिरोमणी संत भक्त माता कर्मा जयंती 28 मार्च को ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
Cg24News-R:- ग्राम निपानी में संत भक्त माता कर्मा जयंती 28 मार्च को मनायी जायेगी समाज के अध्यक्ष एवं सचिव के अनुसार सुबह 9 बजे सामाजिक भवन से माता जी की कलश यात्रा निकलेगी जो पूरा गांव का भ्रमण करेगी उसके बाद सामाजिक भवन में 10 बजे से पूजा पाठ का आयोजन किया जायेगा अंत में महाप्रसादि वितरण किया जायेगा।