Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महुदा मे धुमधाम से मनाया गया शनिदेव की जयंती… सरसों तेल से किया गया शनि देव का अभिषेक

पाटन : ग्राम महुदा मे भगवान शनिदेव की जयंती धुमधाम से मनाई गई। वही भक्तो द्वारा न्याय प्रिय देवता को तीली की भोग व सरसो की तेल से किया गया। अभिषेक ग्राम पुरोहित गिरधर प्रसाद शर्मा द्वारा पुरे विधी विधान से पुजा पाठ हवन धुपन कार्यक्रम किया गया।

दिन भर शनि मंदिर मे लोगो का ताता लगा रहा वही पुजा पाठ उपरांत पंचमुखी हनुमान जी व शनिवार महराज की आरती उपरांत भक्तो मे भंडारा भोज का भी कार्यक्रम आयोजन हुआ। वही मंदिर प्रांगन पर जय महमाया सेवा समिती की भव्य प्रस्तुति हुआ।

रात्रि कालीन श्री तुलसी मानस मंडली की प्रस्तुति के पश्चात समापन हुआ वही कार्यक्रम मे अतिथी के रूप मे उपस्थित हुए, राकेश ठाकुर पुर्व जिला पंचायत सदस्य, आशु चद्रवंशी जी (भाजपा नेता रायपुर) , मिडीया प्रभारी भागवत राम पटेल पुर्व सरपंच कांता पटेल परस राम साहू पवन साहू नरेंद्र साहू पोषण सेन पुर्व सरपंच उफरा घनश्याम चौहान राधे साहू भगवानी साहू पवन साहू इंदरमन साहू जोहित साहू दयालु सिंहा कांता निर्मलकर नरसु सेन नोहर यादव प्रहलाद चौहान सुरेश चक्रधारी नोहर साहू गीतालाल साहू एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थित रही।

Exit mobile version