Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षा बलों की दबिश, प्रिंटर समेत कई सामान बरामद

(संतोष देवांगन) सुकमा : छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने उनके प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा सामान बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस बल, कोबरा 203 बटालियन और सीआरपीएफ 241 बटालियन की संयुक्त टीम को जलेरगुड़ा जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन और अन्य सामग्री बरामद की।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ठिकाने के आसपास कई जगह स्पाइक ट्रैप बिछाए हुए थे। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। वहीं इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है, ताकि किसी और ठिकाने का पता लगाया जा सके।

Exit mobile version