Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

खैरागढ़ वन मंडल में सनसनी: चारों पैर कटी मादा तेंदुए का संदिग्ध शव बरामद, वन विभाग में हड़कंप 

शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़ 

खैरागढ़ वन मंडल में सनसनी: चारों पैर कटी मादा तेंदुए का संदिग्ध शव बरामद, वन विभाग में हड़कंप

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। खैरागढ़ वन मंडल के अंतर्गत एक मादा तेंदुए की संदिग्ध मौत ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। राजनांदगांव और खैरागढ़ के बीच वनांचल क्षेत्र, कोपे नवागांव जंगल के पास राजस्व भूमि (खसरा नंबर 132) पर तेंदुए का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है।

शव की स्थिति ने खड़ा किया संदेह

वन विभाग के अनुसार, खैरागढ़ वनमण्डल के बीट क्रमांक 318-319 के समीप राजस्व खसरा 132 में मृत पाई गई तेंदुआ मादा है और इसकी उम्र लगभग 3 वर्ष बताई जा रही है। शव की स्थिति अत्यधिक संदिग्ध है मादा तेंदुए के चारों पैर कटे हुए थे और जीभ बाहर लटकी हुई थी।
चारों पैर कटे होने से यह स्पष्ट रूप से अवैध शिकार और वन्यजीव अंगों की तस्करी के प्रयास का एक बड़ा संदेह पैदा करता है, जिसने जांच की दिशा को गंभीर बना दिया है।

संयुक्त टीम कर रही है गहन जांच

इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीमें तत्काल हरकत में आ गईं। मौके पर वन मंडल खैरागढ़ की टीम के साथ-साथ पशु विभाग अंजोरा, जंगल सफारी रायपुर की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम
पहुंची। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद नियमानुसार अग्नि दाह संस्कार किया गया।

फिलहाल, डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर सघन जांच कर रही है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जघन्य कृत्य के पीछे कौन है और मादा तेंदुए के पैर काटने की वजह क्या थी।

वन विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही जांच में कोई ठोस सुराग मिलेगा और आरोपियों को पकड़ा जा सकेगा। वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर इस घटना ने एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version