Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने जिला चिकित्सालय बसंतपुर में किया ध्वजारोहण

 

जिला चिकित्सालय बसंतपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,संविधान के अनुरूप चलने का दिया संदेश

राजनांदगांव _77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय बसंतपुर परिसर में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और गरिमामय तरीके से आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जीवन दीप समिति के सदस्य राजेश श्यामकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान से गूंज उठा। अपने उद्बोधन में श्री राजेश श्यामकर ने कहा कि भारत का संविधान डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा निर्मित किया गया है जो विश्व का सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ संविधान है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के अनुसार अपने जीवन का संचालन करे। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का संदेश देता है जिसे आत्मसात करना आज के समय में बेहद आवश्यक है। इस गरिमामय कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के सी. एस डॉ उदय चंद्रवंशी डॉ महाकालकर सभी डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और राष्ट्रप्रेम का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में श्यामकर ने उपस्थित सभी लोगों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा सभी से देश की सेवा और कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ।

Exit mobile version