अभियान अंतर्गत 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं से हितग्राहियों को संतृप्त किया जायेगा
कलेक्टर बीएस उइके ने ली प्रेस वार्ता
गरियाबंद। कलेक्टर बीएस उइके ने आज धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के संबंध में अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारम्भ 02 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सर्वागीण विकास तथा अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों से संतृप्त किया जाना है।
जिले में यह अभियान 15 जून से 30 जून 2025 तक चलेगा।
इसके अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारी जिले में कर ली गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, जिला जनसर्म्पक अधिकारी हेमनाथ सिदार सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
