Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा फेस आज से चालू – शिव वर्मा

*➡️ 15 नवंबर से ही वार्डों में रैपिड असेसमेंट सर्वे किए जाएंगे*
राजनंदगांव : नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा फेस आज से प्रारंभ गरीब परिवारों को आर्थिक मदद मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि 2014 से चालू किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना जो 2022 तक पूरा किया जाना था परंतु 2 वर्ष देश में आए महामारी के कारण प्रधानमंत्री आवास का कार्य ठप हो गया था । जिसके कारण बहुत से हितग्राही का मकान नहीं बन पाया। वही देश के प्रधानमंत्री ने फिर से प्रधानमंत्री आवास का दूसरा फेस चालू कर हितग्राहियों के चेहरे में मुस्कान भरा है।

पीएम आवास शहरी फेस 2 में इस बार बहुत से बदलाव भी किया गया है जिसके अंतर्गत 1 सितंबर 2024 से निवास करने वाले परिवार को भी इसका लाभ मिलेगा साथ ही मकान का क्षेत्रफल 450 वर्ग फीट तथा प्रधानमंत्री आवास की राशि भी बड़ा है।

नगरी निकाय क्षेत्र में संभावित पत्र हितग्राही की सूची भारत सरकार के के यूनिफाईड वेब पोर्टल पर दर्ज किये जाने हेतु रैपिड असेसमेंट सर्वे का कार्य संपादित किया जाना है राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर से रैपिड असेसमेंट सर्वे प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में निगम के अधिकारी कर्मचारी साथ इस योजना से जुड़े कर्मचारियों की उपलब्ध रहेंगे।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि पीएम आवास योजना फेस टू के लिए पत्र हित ग्राहियों को निवास प्रमाण पत्र 31 अगस्त 2024 के पहले का प्रस्तुत करना होगा। नगरी प्रशासन विभाग इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया। आवेदक जाति आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

नियमों के मुताबिक इनमें से जिन लोगों के पास देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं है। उन्हें पक्के घर के लिए सहायता दी जाएगी इसके लिए राज्य सरकार कुछ पात्रता तय की है। जिनमें लाभ लेने के लिए ईडब्ल्यूएस परिवार की सालाना आय 300000 लारव से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ शहरी गरीब परिवारों को किफायती दर में घर उपलब्ध किया जाएगा ।

Exit mobile version