Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

SDM के सरकारी वाहन ने बच्चे को मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद-जिला : देवभोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे पहली कक्षा के छात्र को एसडीएम के सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर निकले हुए थे। इस दौरान बस स्टैंड के आगे सरकारी वाहन ने छात्र को टक्कर मार दी, जिससे छात्र गंभीर रू से घायल हो गया। वहीं इस हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम भी कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचे।

वहीं हादसे के बाद बच्चे के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। यादव समाज के अध्यक्ष सुशील यादव भी अस्पताल पहुंचे और देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों ने आरोपी चालक की मेडिकल जांच (एमएलसी) कराने की मांग की है।

देवभोग थाना प्रभारी ने आरोपी चालक लेखराम ठाकुर के खिलाफ एमएलसी प्रपत्र भरा और डॉक्टर ने जांच में चालक के शरीर से 156 प्वाइंट एल्कोहल की पुष्टि किया है । वहीं इस मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि, डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि किया है। ब्लड यूरीन जांच रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version