Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस की बड़ी करवाई, ट्रक से 15 लाख का समान जब्त

महासमुंद : पुलिस ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की जानकारी मिलने पर सरायपाली पुलिस ने ओडिशा से रायपुर की तरफ जा रहे संदिग्ध ट्रक से 15 लाख रुपए का 28,360 किलो कबाड़ी समान जब्त किया है । नेशनल हाइवे NH-53 कुटेला ओवरब्रिज के पास आरोपी ट्रक चालक को रोककर पूछताछ कर कार्रवाई की गई है। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिंघोडा थाना क्षेत्र में बिना नंबर वाले एक फॉर्च्यूनर कार (14 लाख रुपए) के साथ 05 आरोपी पकड़े गए। आरोपियों के पास से वाहन से जुड़े कोई भी कागज़ात या मालिकाना हक दर्शाने वाले दस्तावेज नहीं पाए गए।

जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। थाना तुमगांव अंतर्गत अछोला शराब भट्ठी के पास चखना सेंटर्स चलाने वाले 12 व्यक्तियों पर अलग-अलग 12 प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Exit mobile version