Site icon
Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मूसलाधार बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी, राज्य के कई जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले में पिछले 18 घंटों से लागातार हो रही मूसलाधार बारिश । जिसके वजह से नदी-नाले ऊफान पर हैं और डूब क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने परिस्थितियों को देखते हुए आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश किया घोषित कर दिया है।

आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने आज 9 सितम्बर को मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी व बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है । और 9 एवं 10 सितम्बर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि, पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। और अगले दो दिनों में इसके उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है। जिसके प्रभाव से आज को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात व भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Exit mobile version