Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मनरेगा में स्कूली बच्चे कर रहे काम, दूसरे का नाम, कर रहा कोई और काम

मनरेगा में स्कूली बच्चे कर रहे काम, दूसरे का नाम, कर रहा कोई और काम

मैनपुर : जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत कुछ ऐसे ग्राम पंचायतें हैं जहां पर बाल श्रमिक, स्कूली बच्चे व बदले में कार्य लेने की सिस्टम अभी तक नहीं बदली है शासन ने भ्रष्टाचार रोकने मनरेगा कार्य को ऑनलाइन सिस्टम में जोड़ दिया है पर मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल, बाल श्रमिक, बदले में काम लेना इस तरह के भ्रष्टाचार को नही शासन रोक पाने में नाकामयाब हो रही है।

मैनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चलनापदर में लगभग 12 लाख की स्वीकृति से डोकरेल नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है जहां पर रोजगार सहायक की लापरवाही के कारण 18 वर्ष पूर्ण कर लिए मजदूरों का नाम नहीं जुड़ पाया है और जॉब कार्ड में नाम नहीं होने पर बदले में कार्य लिया जा रहा है।

इस प्रकार की मामला ग्राम पंचायत साल्हेभाटा में भी देखने को मिला जहां पर बदले में कार्य करने वाले को कार्य पर लिया गया है आखिर बदले में क्यूं लिया जा रहा है कार्य ? क्या अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं है अगर इस प्रकार की लापरवाही होगी तो हो सकता है दूसरे राज्य में कमाने गए व्यक्ति के नाम पर भी लोग बदले में कार्य कर सकते है।

जबकि बदले में कार्य करने को लेकर जनपद पंचायत मैनपुर के कार्यक्रम अधिकारी का कहना है बदले वाला सिस्टम बिल्कुल भी प्रावधान नहीं है और इस प्रकार की कहीं शिकायत मिलने पर कार्यवाही किया जाएगा अब देखना होगा इस प्रकार की बदले में कार्य कराने लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक को कार्यक्रम अधिकारी किस प्रकार कार्यवाही करते हैं l

1.कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर

2 .बदले में कार्य कर रहे मजदूर

Exit mobile version