Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भारतीय स्टेट बैंक शाखा पसान संचालक पर पैसा का गबन करने का आरोप, जिला प्रशासन में लिखी शिकायत कड़ी कार्रवाई की मांग

कोरबा : एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पसान के एसबीआई बैंक संचालक पर पैसा के गबन का आरोप लगा है। पूरा मामला पसान स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है, जहां के शाखा पसान एसबीआई बैंक संचालक पर पैसे गबन कर ग्राहकों कों गुमराह कर घूमता हैं और ग्राहकों से आपत्ति जनक दूरव्यवहार भी करता हैं जिसे तंग आ कर जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की माँग किए हैं। सुशीला नेटी भैयालाल नेटी ग्राम बंसी बेदो सरिसमार सेमरा निवासी के द्वारा पसान एसबीआई बैंक संचालक के ऊपर पैसा का गबन करने का आरोप लगाया गया है।

पूरी मामला के विस्तार पूर्वक जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रशांत संचालक के द्वारा बैंक में ग्राहकों से लेनदेन मैं हेरा फेरी करते हैं 9/08/23 भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पसान संचालक के पास राशि 40,000 अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता क्र. 347661895458 मैं जमा की थी लेकिन संचालक के द्वारा मेरे खाते में मात्र10,000 हजार रुपए जमा किया गया।

जबकि मैंने संचालक से उक्त राशि के विषय में पूछा तो उसने गोलमोल जवाब दिया गया और अभद्र शब्द का भी प्रयोग किया गया फिर संचालक के द्वारा बोला गया कि मैं आपके खाते में शेष बचा राशि को जमा कर दूंगा पर आजकल आजकल करते हुए बहुत दिनों तक घूम रहे हैं

अभी तक खाता में राशि जमा नहीं किया गया है परेशान होकर जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत कर राशि वापस कर बैंक संचालक के ऊपर स्टडी कार्यवाही करते हुए ऐसे धोखाधड़ी की मामला दर्ज करते हुए लाइसेंस रद्द कार्यवाही किया जाए अब देखना यह होगा कि समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन संचालक ऊपर क्या कार्रवाई कर पाते हैं

Exit mobile version