Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजनांदगांव का सार्थक जैन पीएम मोदी से पूछेगा प्रश्न.? कलेक्टर व जिला पंचायत सी ई ओ ने दी बधाई

*पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव के विद्यार्थी का हुआ परीक्षा पर चर्चा के लिए चयन* 👇शेष👇

राजनांदगांव : परीक्षा के दौरान तनाव और डर दूर करने के लिए आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ के आठवे संस्करण के लिए राजनांदगांव जिले के सार्थक जैन का चयन हुआ है। दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के लिए छात्र दिनांक 11.01.2025 को रवाना हो गया है। 👇 शेष नीचे 👇

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए इस वर्ष अब तक लगभग 20 लाख प्रदेश के विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। जिले से लगभग 75 हजार विद्यार्थी शिक्षक व पालकों ने दिए गए लिंक के माध्यम से पंजीयन किया है। इस बार पंजीयन के बाद सीधे प्रधानमंत्री जी से रूबरू होने के बजाए अलग-अलग थीम पर परीक्षा से जुड़े मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ये कार्यक्रम भी अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे । दिनांक 12 एवं 13 जनवरी को दिल्ली कार्यक्रम के बाद अंत में बच्चे प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे।👇 शेष नीचे 👇

राजनांदगांव के सार्थक जैन का चयन ‘‘ध्यान व स्मृति का निर्माण- खेल मानसिकता‘‘ के थीम के लिए हुआ है।यह छात्र पीएमश्री सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव विद्यालय के कक्षा 11 वी का छात्र है,इनके पिता मनीष जैन समाज सेवी है। विद्यार्थी के परीक्षा पे चर्चा 2025 में चयनित होने पर जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल, जिला मिशन समन्वयक सतीष ब्यौहरे व सहायक कार्यक्रम समन्वयक आदर्श वासनिक,प्राचार्य कुमकुम झा ने छात्र की उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Exit mobile version