कोरिया बैकुंठपुर : अबकी बार 400 पार के अभियान में जिस तरह पूरे देश में भाजपा और मोदी लहर का जोरदार माहौल व्याप्त है और भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं तो वहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र क्र. 04 अंतर्गत कोरिया जिले में भी भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है ।
इसी तारतम्य में पटना मंडल के ग्राम कटोरा, बर्दिया, कटकोना, चिरगुड़ा, कोचिला, अमहर में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आमजन को संबोधित किया । आपको बता दें की छत्तीसगढ़ के पूर्व भूपेश सरकार की भ्रष्टाचारी नीति, तानाशाही से त्रस्त और जनहितकारी योजनाओं से वंचित कोरिया वासी खुलकर भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का समर्थन कर रहे हैं, और उनके साथ खुद आमजनों तक पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
जिसके साथ ही पूर्व सांसद ज्योत्सना महंत की निष्क्रियता और निठल्लेपन से 5 वर्षों तक क्षेत्र में अवरूद्ध रहे विकास से लोगों को अवगत करा रहें हैं । जनसंपर्क और सभाओं के दौरान क्षेत्र की महिला वोटर्स का स्नेह और अपार जनसमर्थन इस बात की ओर साफ इशारा और संकेत दे रहा है की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय को कोरिया जिले से बड़ी जीत मिलेगी ।
दो मडलों की नुक्कड़ सभा में भाजपा से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय, लोकसभा संयोजक पूर्व मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े , जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, शैलेश शिवहरे , महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू , जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े,पटना मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल,कुडेली मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र साहू,सोशल मीडिया टीम से सोनालाल राजवाड़े ,राजेश साहू सहित जिले और मंडल के कार्यकर्ता शामिल रहे ।