Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वर्तमान के वर्धमान 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का संस्कारधानी में ससंघ मंगल प्रवेश कल

राजनांदगांव : कल दिनांक 24 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे संत शिरोमणि प्रातः स्मरणीय 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज का ससंघ मंगल प्रवेश राजनांदगांव में होने जा रहा है।

दिगंबर जैन समाज के सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री जी की मंगल अगवानी प्रातः 8:00 बजे मनसुख लाल पेट्रोल पंप के पास से होगी । दिगंबर जैन समाज व सकल जैन समाज के सभी जैन धर्म के अनुयाई एवं राजनांदगांव संस्कारधानी के सभी अहिंसा धर्म के अनुयायियों के द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी । आचार्य श्री के साथ निर्यापक मुनी श्री प्रसाद सागर जी महाराज, मुनी श्री चंद्रप्रभ सागर जी महाराज,मुनी श्री निरामय सागर जी महाराज,सहित वहां से चलकर आचार्य भगवान गंज लाइन दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे ।

आचार्य श्री जी की मंगल देशना लगभग प्रातः 9:00 बजे हम सभी को सुनने का सौभाग्य मिलेगा तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे आचार्य श्री जी की आहार चर्या संपन्न होगी।ज्ञात हो की राजनांदगांव  गंज लाइन में स्थित  1008 भगवान श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लगभग 125 वर्ष प्राचीन है जिसके नव निर्माण का आशीर्वाद आचार्य भगवन से समाज के सभी लोगों को प्राप्त हुआ है । आचार्य भगवन के आशीर्वाद से यहां लाल पाषाण एवं पीले पाषाण का भव्य मंदिर अपनी नई भव्यता के साथ आगामी समय में जिसका नव निर्माण का कार्य चालू होने की संभावना है ।

आचार्य भगवन के संकेत के अनुसार कल मंदिर जी के नव निर्माण कार्य  का भूमि पूजन की मंगल शुरुआत होने की संभावना है दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अशोक  झांझरी एवं सचिव रविकांत जैन ने सभी धर्माव लंबियों से एवं शहर वासियों से आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की ससंघ मंगल अगवानी में शामिल होकर पुण्य अर्जित करने का विनम्र आग्रह किया है उक्त जानकारी सूर्यकांत जैन ने दी।

Exit mobile version