रायपुर : संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र ,और आउटरीच ड्रॉप इन सेंटर के द्वारा शंकर नगर चौक में नशा करके गाड़ी ना चलने, और गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया।
वही लोगों को समझाया गया कि, नशा करके गाड़ी चलाने से भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना होती है, और हेलमेट ना लगाने से सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा युवाओं की दर्दनाक मौत हो जाती है, इस अवेयरनेस कार्यक्रम में पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी और 36 गढ़ कालेज के एम एस डब्लू के छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।
