Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

S.P.M.HIGH SCHOOL RANITRAI : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन ।

रानीराई :- स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल औंसर (रानीतराई) जिला दुर्ग में प्राचार्य निलेश्वर मेश्राम के निर्देशन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन किया गया कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के 14 वर्ष तक के 197 किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजोल सेवन कराया गया कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति दिवस की संक्षिप्त जानकारी दी,उन्होंने बताया कि कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल दवाई के सेवन से स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने दवाई के सेवन से संबंधित सावधानियां के बारे में जानकारी दी।

माक अप दिवस 04/09/2024 को छूटे हुए विद्यार्थियों को कृमिनाशक दवाई सेवन करवाया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका प्रधनापाठिका अनिता ठाकुर, उपप्राधनपाठिका बीना यादव, इंद्राणी पटेल,पूनम ठाकुर, टेसू वर्मा, नेहा वर्मा,ओंकार चक्रधारी, किरण पटेल, दिलीप साहू, रुपाली भास्कर, योगिता पटेल,माधुरी साहू, प्रिया यादव, देविका साहू, चन्द्रकला साहू, सहायिका कुमारी साहू एवं शशिकला ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version