CG-24-NEWS-R:- स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल औंसर (रानीतराई) में इस वर्ष करोना कॉल के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ 10 वीं बोर्ड के टॉपर 2020 से लेकर 2022 तक के 14 छात्रों और नवोदय के लिए चयनित 5 छात्रों एवं दानदाताओं तथा पूर्व में अध्यापन कार्य किये शिक्षकों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार श्री डेरहा राम वर्मा जी ने ध्वजारोहण किया और कहा कि परमानन्द स्कूल नवोदय विद्यालय में छात्रों का चयन के नाम से प्रसिद्ध है अब तक इस स्कुल से लगभग 50-60 बच्चों का नवोदय में सलेक्शन हो चुका शायद यह छत्तीसगढ़ का पहला स्कूल होगा जो एक ही स्कूल से इतने छात्रों को नवोदय में भेजा गया हो मैं ऐसे शिक्षकों और स्कूल को बधाई देता हूँ इस अवसर पर शीतकरण महिलवार-पूर्व जनपद सदस्य पाटन, पूनाराम चन्द्राकर, रामचरण ठाकुर-पूर्व जनपद सदस्य पाटन, ठाकुर राम सोनवानी, इतवारी साहू, पुरषोत्तम साहू, डॉ. थानू सिन्हा, रुबीना क्लाथ से डॉ. खान, विजय सिन्हा,डॉ. सन्तोष साहू, पूर्व सरपंच डिड़गा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, ग्रामीण और पालक गण उपस्थित थे उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य श्री नीलेश्वर मेश्राम ने दी ।
Breaking News