Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नेशनल हाईवे पर लूट, पुलिस ने 4 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

गरियाबंद : मैनपुर थाना की बड़ी कार्यवाही नेशनल हाईवे एनएस 130 (सी) दबनई नाला धवलपुर में लूट के प्रकरण का खुलासा । मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के 04 घण्टे के भीतर लूट करने वाले आरोपियों कि गिरफ्तारी किया। जितेन्द्र कुमार जगत (22 वर्ष) साकिन साल्हेभाटा थाना मैनपुर (2.10.2022) को अपने मोटर सायकल क्रमांक ( सीजी 23 जे 4871 ) अपने गांव साल्हेभाटा से जतमई मंदिर दर्शन करने जा रहा था कि दबनई जाने वाले रास्ते के पास स्कुटी क्रमांक ( सीजी 23 जे 7518 ) के पास खड़े तीन अज्ञात व्यक्ति पीड़ित को अपने स्कुटी मे पेट्रोल खतम हो गया है।

पेट्रोल लेने आगे तक जाना है कहकर लिफ्ट मांगे जिससे पीड़ित द्वारा लिफ्ट दिया गया कुछ दुर जाने के बाद पीड़ित के साथ पिछे बैठा व्यक्ति आगे रास्ते में पीड़ित को चाकु देखाकर गाड़ी रोकने के लिये कहने लगा जिससे पीड़ित द्वारा मोसा० रोकने पर स्कुटी में सवार दो अन्य व्यक्ति पास आये व तीनो मिलकर पीड़ित को जंगल की ओर ले गये तीनो व्यक्ति द्वारा एक राय होकर पीड़ित से मारपीट किये पीड़ित का जिओ कंपनी का मोबा.नं. 62637,04267 लगा हुआ किमती 5000 रूपये नगदी रकम 500 रूपये व पीड़ित का किमत 40000 रूपये कुल जुमला किमती 45500 रूपये को लूट कर जंगल की ओर भाग गये।

रिपोर्ट पर थाना मैनपुर अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया कि गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना मैनपुर स्टाफ के द्वारा अज्ञात आरोपी पतासाजी पर रवाना हुआ था पतासाजी दौरान संदेही 01. देवीराम पाण्डे पिता अर्जुन पाण्डे उम्र 18 साल साकिन बेगरपाला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद (छ. ग.) 02. हरिश सिन्हा पिता हिरालाल सिन्हा उम्र 19 साल साकिन सीविल लाईन गरियाबंद थाना / जिला गरियाबंद (छ. ग.) 03. नाबालिक बालक उम्र 16 साल को गांव बेगरपाला मे पाये जाने पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किये तीनो संहेहियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुये अपराध में प्रयुक्त मोसा० हथियार व लूट कि संपत्ति पेश किये जाने पर आरोपीयों को कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Exit mobile version