*जीपीएम से कृष्णा की रिपोर्ट पाण्डेय*
गौरेला पेंड्रा मरवाही : 24 फरवरी 2025/ चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है। इसे ध्यान में रखते हुए नगरीय निकायों में आम नागरिकों की सुविधा के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार बकाया एवं चालू राजस्व वसूली के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद गौरेला ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगरपालिका परिषद गौरेला के विभिन्न वार्डों में 22 फरवरी से 5 मार्च तक प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्ड क्रमांक 2, 3, 4 एवं 5 के लिए 22 फरवरी शनिवार से 24 फरवरी सोमवार तक सांस्कृतिक भवन मंगली बाजार में शिविर लगाए गए।
इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 6, 7 एवं 8 के नागरिकों की सुविधा के लिए 25 फरवरी मंगलवार एवं 27 फरवरी गुरूवार को अग्रसेन भवन में शिविर लगेगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 9 के लिए 28 फरवरी शुक्रवार को प्राथमिक शाला स्कूल ज्योतिपुर चर्च के पास, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 1 मार्च शनिवार को सामुदायिक भवन डुमारिहा में, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 2 मार्च रविवार को आंगनबाड़ी भट्टाटोला में, वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 के लिए 3 मार्च सोमवार को मजार के पास टीकर सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 14 के लिए 4 मार्च मंगलवार को बांधामुड़ा तालाब के पास और वार्ड क्रमांक 15 के लिए 5 मार्च बुधवार को मंगल भवन अंबेडकर नगर में राजस्व वसूली शिविर लगेगा।
