Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

फायरब्रिगेड के कर्मचारी के साथ चाकूबाजी और लूट मामले में हुआ खुलासा

दुर्ग/कुम्हारी : कुम्हारी थाना क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी को मिर्ची पावडर झोंका फिर, चाकू मारकर मोबाईल एवं पर्स लूट लिया।  कुम्हारी पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। पीड़ित जितेन्द्र ध्रुवे निवासी ग्राम जेवरा ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई की 06/06/2022 को फायर ब्रिगेड ऑफिस रायपुर डियुटी से अपने घर जेवरा अपनी मोटर सायकल (CG07 BZ 8058) ने अहिवारा होते हुये वापस अपने घर जेवरा आ रहा था।

इस दौरान चेटुवा पुलिया के पास रात करीब 10ः45 बजे मोटर सायकल पर सवार 3 लड़के पीड़ित को रोककर ऑंख में मिर्ची पाउडर फेंक हाथ-मुक्का एवं चाकू से मारपीट करते हुये, वीवो कंपनी का मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें आधार कार्ड, एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आई.डी.कार्ड तथा 1700/- रूपये नगद को लूटकर वहां से भाग गये। इस रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 185/2022 धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक सुधांषु बघेल के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों के वाहन एवं हुलिये की संपूर्ण जानकारी जुटा कर, लोगो से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही थी, संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।

विषेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी दौरान विषेष सूत्रो से पता चला कि ग्राम लिमतरा निवासी शाहिल बंजारे, सान्याल चंद्रवंषी और 01 नाबालिग लड़का नषा करके लगातार मोटर सायकल में एकसाथ देर रात तक घूमते रहते है की सूचना पर लगातार इन संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, अंततः देर रात में घूमते हुये उक्त तीनों को पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किंतु मोबाईल फोन चेक किये जाने पर कुम्हारी की घटना में लूटी गई मोबाईल इनके पास मिलने पर घटना दिनांक को रात में घूमने के दौरान नषा करने के लिये पैसों की आवष्यकता होने पर चेटूवा पुलिया के पास 01 मोटर सायकल सवार से तीनो साथ मिलकर मारपीट एवं चाकू मारकर मोबाईल फोन व पर्स लूटना बताये।

जिससे आरोपियों एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक की निषानदेही पर 01 नग वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें आधार कार्ड, एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आई.डी.कार्ड तथा 330/- रूपये नगद बरामद कर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 04 एलसी 2798 पैसन जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में थाना कुम्हरी से सउनि अजय सिंह एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.चंद्रषेखर बंजीर, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक रिंकू सोनी, नितिन सिंह, राकेष चौधरी, अरविंद मिश्रा, रमेष पाण्डेय, विक्रान्त यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Exit mobile version