Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शास दिग्विजय महाविद्यालय की रासेयो स्वयंसेविका रेशमा साहू का नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 के लिए चयन

राजनांदगांव : शास दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका रेशमा साहू का विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के अंतर्गत नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 के लिए चयन हुआ है। आपको बतादें कि इस वर्ष का नेशनल यूथ फेस्टिवल 11 और 12 जनवरी को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित है। इनको 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए अपने विचार माननीय श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करने अथवा उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इनका टॉपिक है- Enhancing Productivity in Agriculture. अर्थात कृषि में उत्पादकता बढ़ाकर कैसे हम 2047 तक हमारे देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।⬇️शेष नीचे⬇️

वही इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ किरण लता दामले एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय सप्तर्षि और प्रोफेसर करुणा रावटे सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने रेशमा साहू को बधाई दिया एवं आगे के लिए शुभकामनाएं दिया। रेशमा अभी वर्तमान समय में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। एवं उनके पिता का नाम श्री सुराज साहू है और माता का नाम श्रीमती अनीता बाई है। वही उनका मूल निवास ग्राम घोठिया पोस्ट बलदेवपुर, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई है।और रेशमा कृषक परिवार से संबंधित हैं।⬇️शेष नीचे⬇️

रेशमा साहू ने कहा कि इस उपलब्धि में प्राचार्य डॉ.किरण लता दामले एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय सप्तर्षी एवं वरिष्ठ स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन रहा इसके लिए उन्होंने सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। ‘नेशनल यूथ फेस्टिवल’ यह हर साल 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस) के आसपास आयोजित एक कार्यक्रम है, जो युवाओं को राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास के लिए मंच प्रदान करता है। वही ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ युवाओं को देश के विकास और नेतृत्व पर विचार-विमर्श के लिए प्रेरित करने वाला संवाद कार्यक्रम।

Exit mobile version