Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

परसदा में हर्षोउल्लास के साथ किया गया ध्वजारोहण

कुम्हारी : नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत परसदा वार्ड क्रमांक 16 एवं 12 में स्थित शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल एवं प्राथमिक शाला परिसर में 26जनवरी के शुभ अवसर पर वार्ड पार्षद युजेंद्र साहू ,सती यादव ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष सालिक दुबे , डिकेंद्र साहू सती यादव विधायक प्रतिनिधि राजेश यादव सहित गणमान्य नागरिकों के द्वारा  भारत माता, महात्मा गांधी,के छाया चित्र में माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया ।

आपको बता दें कि बहुत ही  हर्ष और उल्लास के साथ सर्व प्रथम हाई स्कूल में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में किया गया तत्पश्चात बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर नगर के चौक चौराहों में ध्वजारोहण किया गांधी चौक एवं इंदिरा नगर में।

इस शुभ अवसर पर  ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भुजबल साहू जी रवि साहू जी , गिरवर साहू जी , रत्न साहू जी , राधेश्याम साहू जी , नामदेव साहू जी , महावीर साहू जी , अलखु राम साहू , छबिश्वर साहू , गोविंद साहू जी , दुलेश साहू जी शिव लाल लहरी, महेंद्र साहू , विनोद साहू जी ,मोहन साहू जी , वासुदेव ठाकुर जी ,संस्था के प्राचार्य सहित सभी संस्था के हेड मास्टर शिक्षक शिक्षिका गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Exit mobile version