मैनपुर : मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर में बसे ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के गलियों में आज गणतंत्र दिवस के 74 वे वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के बच्चों ने प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल के मार्गदर्शन में झांकी प्रस्तुत किया गया | जिसको देखकर ग्राम के सभी बुजुर्ग ,जवान, महिला ,युवओ मे जोश आ गया।
और सभी ने एक साथ नारा लगाना प्रारंभ किए जय जवान जय किसान भारत माता की जय छत्तीसगढ़ महतारी की जय यह नारा गलियों में गूंज उठा | सभी ने इस झांकी की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की |
इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवन नेताम, सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, उपसरपंच शिवदयाल, रामप्रसाद ,संतराम साहू ,चित्रसेन पटेल, कांतिलाल साहू ,श्रीमती तारा साहू ,श्रीमती ललिता झालेश, ठाकुर राम लोकेश ,भारत दीवान के अलावा ग्रामीणजन व विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे |