BR Sahu CG 24 NEWS : दुर्ग-पाटन/ के थाना रानीतराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानी निवासी विजय साहू हत्याकांड की निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित कार्यवाही के लिए आज परिजनों ने रानीतराई थाना का घेराव किया। एवं थाना प्रभारी से संपर्क साधा गया मगर उनकी अनुपस्थिति में वहा उपस्थित अन्य पुलिस कर्मी को ज्ञापन पत्र सौपा गया है । आपको बता दें कि परिजनों एवं प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दिनाँक 18.07.2022 को ग्राम निपानी में किसी विवाद के चलते विजय कुमार साहू साथ मारपीट कर अश्वनी पांडे द्वारा खुले आम उफनती खारुन बीच नदी में फेंक दिया गया था जिसके कारण विजय साहू की मृत्यु हो गई थी।
मृतक के सिर से खून और गले में रुमाल बंधा मिला था शव :
मृतक के परिजनों ने आश्वनी पांडे के ऊपर हत्या का गंभीर आरोप भी लगाया है परिजनों का यह भी कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विजय साहू को जब अश्वनी पांडे द्वारा नदी में फेंका गया उसके बाद वे नदी को तैरते हुए बाहर आ गया था और घबराया थका हुआ नदी किनारे पेड़ के नीचे बैठा था उसके बाद आरोपी ने पुनः जाकर विजय साहू को उसके गले में रुमाल बाँधकर हत्या करके पुनः नदी में फेंक दिया गया ऐसी जघन्य निर्मम हत्या का आज दिनाक 28 जुलाई तक रानीतराई थाना में कोई केस दर्ज नहीं किया गया और ना ही किसी प्रकार का कोई धारा लगाया गया है, ना ही आरोपी के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही की गई है, और ना ही संदेही आरोपी से कोई पूछताछ की गई है ..आखिर पुलिस क्यों इस मामले पर गंभीर नहीं..?
यह भी देखे “ख़ास न्यूज़ “ पाटन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सैनिकों ने मनाया ‘ कारगिल विजय दिवस’
“जिसकी लाठी उसकी भैंस” :