Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शादी से मुकरा तो पहुंचा सलाखों के पीछे, युवती की शिकायत पर 24 घंटे में गिरफ्तार

रायगढ़ : घरघोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से 4 साल तक संबंध बनाने और मुकरने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घरघोड़ा पुलिस ने मुजरिम खीरसागर सिदार उर्फ गोलू सिदार (27), निवासी बरकसपाली को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना की जानकारी के मुताबिक, 27 मार्च 2025 को एक 24 वर्षीय युवती ने घरघोड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी खीरसागर सिदार से उसकी जान-पहचान 4 साल पहले हुई थी। जिस दौरान खीरसागर ने शादी का वादा कर उसे अपने प्यार में फंसाया और यौन संबंध बनाए। युवती द्वारा  बताया कि मई 2021 में जब उसके माता-पिता घर से बाहर गए थे, तब खीरसागर ने जबरदस्ती यौन संबंध बनाए। इसके बाद हर बार शादी का झांसा देकर वह उसे शोषित करता रहा। युवती को 19 मार्च 2025 को पता चला कि खीरसागर की सगाई किसी और लड़की से पहले से हो चुकी है। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कहा कि उसकी मर्जी के बिना यह सगाई हो रही है और वह शादी उसी से करेगा, यह कहकर सफाई दिया युवती को भरोसा दिलाने के लिए 23 मार्च 2025 को खीरसागर उसके माता-पिता के सामने शादी की बात करने आया और उसे अपने घर ले गया। लेकिन वहां पहुंचते ही परिवार के विरोध के बाद खीरसागर ने शादी से साफ़ मना कर दिया और युवती को अकेला छोड़ दिया।

 

युवती की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी खीरसागर सिदार के खिलाफ अपराध क्रमांक 70/2025, धारा 69 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर मुजरिम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में पुलिस थाना प्रभारी रामकिंकर यादव और उनकी टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए मुजरिम को गिरफ्तार में लिया, जिससे पीड़िता को जल्द न्याय मिल सका।

 

 

Exit mobile version