Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

RBI ने लिया बड़ा फैसला, अब रविवार को भी खुले रहेंगे सभी बैंक, जानिए पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली : बड़ा फैसला लेते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 31 मार्च यानि रविवार को भी बैंक खुले रखने का फैसला लिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि, 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे। चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के चलते यह फैसला लिया गया है।

निर्देश में भेजे सभी बैंकों को कहा गया है कि, वित्त वर्ष एक अंत तक होने वाले ट्रांजेक्शन उसी साल दर्ज होने चाहिए, इसलिए सभी बैंकों को काम करने को कहा गया है। और सभी बैंक 31 मार्च रविवार को अपने नियमित समय से खुलेंगे और बंद होंगे। वहीं शनिवार को भी सभी बैंक खुले रहेंगे। जिसके अलावा एनईएफटी और आरटीजीएस ट्रांजेक्शन भी रात 12 बजे तक जारी रहेंगे। जिसके अलावा सरकारी चेक की क्लीयरिंग के लिए भी विशेष प्रावधान किए जाएंगे। हालांकि, शेयर बाजार बंद रहेगा।

और इससे पहले आयकर विभाग ने अपने सभी ऑफिस खुले रखने का फैसला किया था। विभाग ने गुड फ्राइडे की छुट्टी सहित शनिवार और रविवार की छुट्टी भी कैंसिल कर दी थी। आयकर विभाग ने गुड फ्राइडे के चलते इसी महीने पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल कर दिया था। 29 मार्च को गुड फ्राइडे है। और 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को फिर रविवार है इसलिए 3 दिन की लंबी छुट्टी पड़ रही थी। जिससे वित्त वर्ष के अंत में विभाग के कई काम अटक जाते। 31 मार्च 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 का अंत होने वाला है। और इसी कारण से आयकर विभाग ने कहा है कि, देशभर के आईटी ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे।

Exit mobile version