Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रायपुर में झाझम बारिश में भीग गया रावण का पुतला

रायपुर : दशहरा पर्व में बारिश ने माहौल किर-किरा कर दिया है। आज दोपहर के बाद भारी बारिश हुई। जिससे WRS कॉलोनी मैदान में पानी भर चूका है। तेज बारिश के कारण रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला बुरी तरह से भीग गया है।

 

सीता-राम पहुंचे रायपुर 

सुप्रसिद्ध रामायण सीरियल (Show) के राम सीता चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर पहुंचकर उनका दर्शन किया है। रामायण के राम अरुण गोविल और सीता दीपिका ने आज कौशल्या माता मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ उठाया हैं। इनके अलावा आज वे wrs कॉलोनी मैदान में दशहरा उत्सव में शामिल होंगे। रायपुर पहुंचने पर पर्यटन बोर्ड के एमडी ने उनका स्वागत किया।

विजयादशमी के अवसर पर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु रिंग रोड पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

1. दशहरा उत्सव मैदान डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर: – दशहरा उत्सव मैदान डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालक फाफाडीह चौक से डीआरएम ऑफिस केंद्रीय विद्यालय होकर डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रावणभाठा मैदान जाकर केन्द्रीय विद्यालय के समीप पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।

2. रावणभाठा दशहरा उत्सव मैदान भाटागांव रावणभाठा दशहरा उत्सव मैदान भाटा गांव में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालक अपना वाहन दशहरा उत्सव मैदान के बाहर स्थित पार्किंग स्थल में तथा रिंग रोड की ओर से आने वाले वाहन चालक फिल्टर प्लांट नया बस स्टैंड प्रवेश मार्ग पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। इस दौरान यात्री बसों का आवागमन फिल्टर प्लांट की ओर नया मार्ग से ना होकर बस स्टैंड मुख्य द्वार (सामने की ओर से) से प्रवेश कर नीलकंठेश्वर धाम के सामने मार्ग से बाहर निकलेंगे।

Exit mobile version