रानीतराई महाविद्यालय : स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन।
B. R. SAHU CO-EDITOR
रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद तथा सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष एवं रानीतराई सरपंच श्री निर्मल जैन जी के द्वारा हरी झंडी से रवाना किया गया। जागरूकता रैली रानीतराई के बस स्टैंड, बाजार, गली होते हुए महाविद्यालय परिसर पहुंचा। जिसमें छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण जनों को स्वच्छता जागरूकता एवं कूड़ा दान के उपयोग के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं रानीतराई सरपंच श्री निर्मल जैन जी के द्वारा समस्त सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता जागरूकता शपथ दिलाया। मुख्य अतिथि, जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष एवं रानीतराई के सरपंच श्री निर्मल जैन जी ने कहा- हमारे देश की प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जाए। इस स्वच्छता अभियान से हम भी जुड़े। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान के 10 वर्ष है। इस 10 वर्षों में हमने बहुत कुछ बदलाव स्वच्छता के क्षेत्र में देखा है। इस स्वच्छता को और आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
श्री मानसिंह नाविक ग्राम पंचायत सचिव रानीतराई ने कहा- स्वच्छता के बारे में हम बचपन से और घर से कुछ ही सीखते हैं, अनुभव करते हैं। स्वच्छता हमारे परिस्थिति के अनुसार करते हैं। सरकार ने बहुत सारी योजना चलायी है- संपूर्ण स्वच्छता अभियान, निर्मल भारत स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय योजना निर्मला घाट योजना फिर गांव-गांव ओडीएफ घोषित होते गए। डॉ आलोक शुक्ला प्राचार्य रानीतराई ने कहा- स्वच्छता का संबंध बहुत से मायने में देखा जाता है। यदि हम चाहते हैं कि हमारे शहरों में किसी तरह की परेशानी न हो तो हम अपने परिसर में सफाई रखें। अपने मोहल्ले, घरों के आसपास के वातावरण को साफ रखें। इसी तरह हम जहां भी रहते है, कार्य करते है आसपास के वातावरण को साफ रखना हमारा दायित्व होना चाहिए।
श्री चंदन गोस्वामी वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक ने कहा- छोटा सा परिवर्तन आज का आने वाला समय में बड़ा बदलाव ला सकता है। जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था, भारत का औपनिवेशिक सरहद बहुत बड़ी थी सिंगापुर की स्थिति भी भारत जैसे थी। न अधोसंरचना, न रोजगार के साधन थे। ‘लिंग क्वांग क्यू’ ने सिंगापुर देश में स्वच्छता की शुरुआत की। वे स्वयं सड़कों पर उतरे और सफाई करते थे। उनके पीछे लोग जुड़ते गए और देश धीरे-धीरे स्वच्छ होते गए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री भारती गायकवाड़ एवं आभार व्यक्त डॉ. रेश्मी महिश्वर ने किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वच्छता जागरूकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया। प्रथम स्थान-मुस्कान साहू बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान-गीतेश्वरी बीएससी भाग-ll,
तृतीय स्थान- रूपकला सिन्हा बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
स्वच्छता जागरूकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- अन्नु यादव बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान-मुस्कान साहू बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान, ओम श्री वर्मा बीएससी भाग-lll ने प्राप्त किये।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, श्रीमती आराधना देवांगन, अतिथि व्याख्याता में श्री टिकेश्वर पाटिल, सुश्री शिखा मड़रिया, डॉ.दीपा बाईन, दानेश्वर प्रसाद , कार्यालय कर्मचारी में श्री नरेश मेश्राम, श्रीमती महेश्वरी निषाद, सुश्री सीमा वर्मा, श्री प्रियेश, श्रीमती निर्मला एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।