Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रानीतराई कॉलेज: छात्र आत्म निर्भर बन कर स्वरोजगार प्राप्त करें -योगेश शर्मा

रानीतराई कॉलेज: “राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर” छात्र आत्म निर्भर बन कर स्वरोजगार प्राप्त करें”–योगेश शर्मा

रानीतराई : युवाओं को बढ़ती बेरोजगारी से मुक्ति पाने के लिये स्वरोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिये!किसी भी सरकार के लिए इतनी बड़ी संख्या मे रोजगार उपलब्ध कराना संभव नही है!हमारे देश का युवा सक्षम और सशक्त है!वो जो ठान ले उसे अपने सुदृढ़ ईच्छा शक्ति से कर सकता है ।

उपरोक्त विचार स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर मे मुख्य वक्ता इंजीनियर श्री योगेश शर्मा ने व्यक्त किया!इस अवसर पर श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बहुत सारी परियोजनाओं की जानकारी दी जिससे वे स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकें।

कार्यक्रम के प्रारंभ मे प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संस्थापक स्व.डाॅ.एस.एन.सुब्बाराव (भाई जी)के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला!कार्यक्रम अधिकारी कु.रेणुका वर्मा ने शिविर के गतिविधियों की जानकारी दी!सांस्कृतिक संध्या मे कु. मनीषा,कु. दुर्गेश, तेजस्वी,कुमेश्वरी, चेतना एवं साथियों ने अनेक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए!शिविर मे अतिथि व्याख्याता कु. माधुरी बंछोर, श्री दानेश्वर प्रसाद तथा कु. सीमा वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया।

 

Exit mobile version