Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लाइवलीहुड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं चित्रकारी प्रतियोगिता, निकली रैली

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का लाइवलीहुड कॉलेज में तथा हितामेटा पोटाकेबिन के छात्रों द्वारा रैली भी निकाल गया…शेष 👇👇नीचे… 

दंतेवाड़ा : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत को मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता के उद्देश्य से जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लाइवलीहुड कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों के मध्य रंगोली एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।…शेष 👇👇नीचे…

इस मौके पर लाइवलीहुड कॉलेज अभ्यर्थियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने सहित स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस क्रम ग्राम हितामेटा के पोटाकेबिन के छात्रों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक किया।

Exit mobile version