राजनांदगांव : भारत स्काउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यालय यातायात पुलिस से यातायात एवं हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को राज्य उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गोलछा, जिला मुख्य आयुक्त श्री महेश खंडेलवाल, रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद साहू, निरीक्षक श्री अजय खेस, यातायात प्रभारी श्री कपिल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ठाकुर प्यारेलाल चौक, नवीन बस स्टैण्ड मार्ग, महावीर चौक, जयस्तंभ चौक, गुरू नानक चौक मार्ग होते हुए समाप्त हुई। ⬇️शेष नीचे⬇️
राजनांदगांव : यातायात एवं हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन
